चंडीगढ़: हरियाणा राज्य परिवहन निगम द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि आने वाले दो महीने में सिटी बससेवा और भी विस्तारित होने वाली है. इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान समय में 9 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जा रहा है. अब इन शहरों में कुरुक्षेत्र भी शामिल होने जा रहा है. अक्तूबर महीने तक राज्य परिवहन निगम की इन 10 शहरों में 5-5 और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना तैयार की जा रही है. कहा जा रहा है कि पिछले लगभग 18 महीने से इन शहरों में बस अड्डों के अंदर नए चार्जिंग सेंटर का निर्माण कार्य भी नहीं हुआ है.
बस अड्डों पर होंगे दो चार्जिंग सेंटर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब 10-10 बसों के संचालन के लिए संबंधित बस अड्डों पर एक-एक नहीं बल्कि दो-दो चार्जिंग सेंटर स्थापित किए जाने की तैयारी हो रही है. आने वाले अगले साल तक इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 50-50 और चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 8-8 करने की प्लानिंग की जा रही है. राज्य के पंचकूला, हिसार, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, करनाल, पानीपत और यमुनानगर में 5-5 इलेक्ट्रिक बस चल रही है जबकि अंबाला में10 सिटी बसों को संचालित किया जा रहा है. वर्तमान समय में सभी 9 जिलों के बस अड्डों में एक-एक चार्जिंग सेंटर उपलब्ध है.
मुख्यालय की तरफ से आदेश जारी
यमुनानगर व पानीपत में चार्जिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाने के लिए काम चला हुआ है. यहां चार्जिंग सेंटरों की संख्या 8-8 हो जाएगी. कहा जा रहा है कि हेड ऑफिस की तरफ से आर्डर दिए गए हैं कि कुरुक्षेत्र को सिटी बस सेवा योजना में शामिल करने के साथ ही यहां पहले चरण में बस अड्डे के अंदर ही दो चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित किये जाये. कुरुक्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी अक्तूबर तक करने की योजना तैयार की जा रही है.
375 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की योजना
कुल 10 शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बस चाहिए होंगी. हरियाणा परिवहन निगम की तरफ से 375 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए योजना बन गयी है और सरकार ने भी इसे हरी झंडी दे दी है. राज्य के 10 शहरों में चरणवार इन बसों के पहुंचते ही उनकी सेवा शुरू हो जाएगी जिससे आम जनता को सुविधा होगी.