पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ जसविंदर भल्ला का आज यानी शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को 65 साल की उम्र में निधन हो गया। जसविंदर बाला जी ने मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। खबरों के अनुसार जसविंदर भल्ला करीब 1 महीने से बीमार चल थे।
कॉमेडियन जसविंदर भल्ला जी का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को 12:00 बजे महोली के बलोगीं शमशान घाट में किया जाएगा। खबरों के अनुसार यह जानकारी आ रही है कि पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वहीं अब निधन की खबर सुनकर पूरी पंजाबी इंडस्ट्री और उनको चाहने वाले शौक में डूब गए हैं।
तारा और फैन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कर जसविंदर बिल्ला जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जसविंदर बिल्ला का जन्म 1960 में लुधियाना के दोहरा में हुआ था। और वह आज 65 साल की उम्र पूरी कर कर दुनिया को अलविदा कहा चले हैं।
जसविंदर भल्ला की फिल्में
जसविंदर भल्ला पहले प्रोसेसर थे लेकिन 1988 में उन्होंने “छनकाटा 88” में कॉमेडियन का किरदार कर अपनी कॉमेडियन जर्नी की शुरुआत करी थी। उन्होंने पंजाब की बहुत बड़ी हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया था। कैरी ऑन जट्टा, कैरी ऑन जट्टा 2 , जाट एंड जूलियट, वेख बरातन चैलियां, आदि।