Harrier EV: टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV टाटा हैरियर EV को 3 जून 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था, और अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश हुआ। ये गाड़ी दमदार फीचर्स और 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ आएगी। आइए जानते हैं इसकी खास बातें।
डिजाइन और लुक
हैरियर EV का डिजाइन मौजूदा हैरियर जैसा है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ी की खासियतें हैं। इसमें बंद फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, और 19-इंच के एयरो अलॉय व्हील हैं। इसमें LED हेडलैंप, कनेक्टेड LED टेललैंप, और .EV बैज भी है। डार्क-थीम वाला स्टील्थ एडिशन भी उपलब्ध हो सकता है, जिसमें मैट ब्लैक पेंट और रग्ड डिजाइन होगा।
इंजन और रेंज
हैरियर EV में डुअल-मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम है, जो 500 Nm टॉर्क देता है। इसमें 75 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी। ये गाड़ी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी आप इससे अन्य डिवाइस या गाड़ियां चार्ज कर सकते हैं।
फीचर्स
- इंटीरियर: 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स।
- सुरक्षा: हैरियर EV में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD, और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जिसमें लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं।
- कनेक्टिविटी: हैरियर EV में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, और JBL का 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम।
कीमत
हैरियर EV की कीमत 23 से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। अभी तक प्राइस की आधिकारिक पोस्ट नहीं हुई है लेकिन जैसे कल यानी 3 जून को लॉन्च होती है तो कीमत सामने आ जाएगी।