हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज 24 अगस्त को कुरुक्षेत्र के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में कहा की लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को ₹2100 देने के लिए तैयारी कर ली गई है। पहले बजट के अंदर इसके लिए 5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
जब दूसरा बजट आएगा उसमें महिलाओं को ₹2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कुरुक्षेत्र कश्यप तीर्थाटन कार्यक्रम में आय थे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कई अहम बातें कहीं।
लाडो लक्ष्मी योजना 2025
जैसा कि आप सभी को पता है 2024 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महिलाओं को ₹2100 रुपए देने का वादा किया था। अब इस वादे को पूरा करते हुए जल्द ही इस योजना की शुरू किया जाएगा। जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने बताया पहले बजट में 5000 करोड रुपए का प्रावधान किया जा चुका है और जैसे दूसरा बजट आएगा तो हर महिलाओं को कि रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।