HTET Result 2025: हरियाणा पात्रता परीक्षा रिजल्ट जल्द होगा जारी, उससे पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी

HTET Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 30 और 31 जुलाई को हुई पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य किया गया है। इस सुविधा के लिए जिला में 25 व 26 अगस्त को वेरिफिकेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा अन्य राज्यों से संबंधित अभ्यर्थी भी अपने साथ लगते जिलों में जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार जी ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में 22 जिलों में सत्यापित केंद्रों में से किसी भी केंद्र में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थी को अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जहां वेरीफिकेशन होनी है उन जिलों में विद्यालयों की सूची वह जिन विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी है उनकी भी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

HTET Result 2025 कब होगा जारी

पवन कुमार जी ने यह भी बताया कि केवल सूची में दिए गए अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों को ही यह प्रक्रिया पूर्ण करनी है इन अभ्यर्थियों को उनके आवेदन करते समय जो पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दी थी उन पर भी संदेश भेजें जा रहे हैं। हरियाणा पात्रता परीक्षा रिजल्ट के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए हम गंभीरता से कार्य कर रहे हैं और अनुमानित तिथि 25 अगस्त 2025 तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

केंद्र लिस्ट: यहां से देखें
जिला वार अभ्यर्थियों की सूची: यहां क्लिक करें

Share